CWC 2019 Final ENG vs NZ: Jos Buttler falls for 59, Lockie Ferguson strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-07-14 102

Jos Buttler falls for 59, Lockie Ferguson strike, Is there a twist in this tale? Jos Buttler was looking to finish this on his own but gets holed out in the deep. Huge wicket for Lockie Ferguson. A fine catch from substitute fielder Tim Southee. New Zealand's ground fielding and catching has been a major highlight of their campaign.

144 के स्कोर पर इंग्लैंड को 5वां झटका लगा है और बटलर 59 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फर्ग्यूसन को मिली ये सफलता, टिम साउदी ने पकड़ा लाजवाब कैच, बटलर और स्टोक्स के बीच हुई थी 110 रनों की साझेदारी, इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जेसन रॉय (17) पहली ही गेंद पर मिले जीवनदान को भुनाने में नाकामयाब रहे। छठे ओवर में मैट हेनरी ने निपटा दिया। यहां से कीवी गेंदबाजों ने चढ़ाई शुरू कर दी। एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज दबाव के चलते बिखरते चले गए।

#WorldCup2019 #ENGvsNZ #LockieFerguson #JosButler